
दुनिया मे ऐसे बहोत सारे लोग है जो अपना खुद का एक प्रोफेशनल वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है लेकिन
अक्सर लोगो के मन मे एक सवाल रहता है की क्या वे बिना किसी क्रेडिट कार्ड के डोमेन नाम खरीद सकते या नहीं? और वे लोग इसी सवाल का जवाब पाने के लिए गूगल पर कुछ ऐसा सवाल करते है “जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वे डोमेन कैसे खरीद सकते है?” पर कोइ बात नहीं क्योंकि आज मै आपको इस आर्टिकल मे बहोत ही अच्छी से बताने वाला हु की जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वे डोमेन कैसे खरीद सकते है?
और कैसे खरीद सकते है? और कहा से ख़रीदे जहा पर आपसे कोइ भी क्रेडिट कार्ड नहीं माँगा जाएगा?
तो फिर चलिए हम बिना देर किये जानते है की आखिर एक आम आदमी बिना किसी क्रेडिट कार्ड के एक डोमेन कैसे ख़रीदे?
तो फिर चलिए शुरू करते है –
जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वे डोमेन कैसे खरीद सकते है? पूरी जानकारी




जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वो भी डोमेन नाम खरीद सकते है ।
मेरे कहने का मतलब है की अगर आप एक सही डोमेन नाम रजिस्ट्रार का चुनाव डोमेन नाम खरीदने के लिए करते है जहा पर आपसे डोमेन नाम खरीदने के लिए कोइ भी क्रेडिट कार्ड की रेक्विरेमेंट नहीं होंगी आप वहां से बहोत ही आसानी से डोमेन नाम बिना किसी क्रेडिट कार्ड के खरीद सकते है ।
उदाहरण के लिए आप इन सभी डोमेन नाम रजिस्ट्रार पर एक नजर डाल सकते है जैसे – Godaddy, Bigrock, Hostinger और hostgator इत्यादि ।
ये सभी वेबसाइट आपको बिना किसी क्रेडिट कार्ड के डोमेन नाम प्रोवाइड कराती है ।
इनके वेबसाइट पर आप बिना किसी क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन पेमेंट मेथड के जरिये डोमेन नाम खरीद सकते है जैसे
WALLETS | Paytm Gpay Freecharge PhonePe Mobikwik Jio money Buddy Etc. |
Upi | Bhim Upi Paytm Upi Gpay Upi Phonepe Upi etc. |
PayU/CcAvenue | Net banking Debit card Credited Card |
Direct Fund | Cheques Demand draft Direct Deposits |
ऊपर बताई गयी सभी पेमेंट मेथड के जरिये आप इन सभी वेबसाइट पर जाकर बिना किसी क्रेडिट कार्ड के डोमेन नाम खरीद सकते है ।
इनमे से जो मेरा सबसे पसंदीदा डोमेन नाम रजिस्ट्रार है वो है Godaddy. Inc ।
इसलिए आज मै आपको इस आर्टिकल मे Godaddy से बिना किसी क्रेडिट कार्ड के डोमेन नाम खरीदने का मेथड बताऊंगा ।
GoDaddy
डोमेन नाम खरीदने के लिए Godaddy मेरी सबसे पसंदीदा वेबसाइट है ।
Godaddy पर आपको दूसरे डोमेन नाम रजिस्ट्रार के मुकाबले बहोत ही cheap प्राइस मे डोमेन खरीदने को मिल जाती है जोकि एक बेगिनर के लिए बहोत ही अच्छी बात है।
अगर आप एक बेगिनर हो तो मै आपको यही से डोमेन खरीदने के लिए recommend करूँगा क्योंकि मै खुद अपने ब्लॉग के लिए godaddy से ही डोमेन नाम खरीदता हु और इसकी वजह है इसका cheap प्राइस ।
इसी के साथ साथ इनका कस्टमर सपोर्ट भी बहोत ही अच्छा है ।
आप इनसे 24×7 live chat कर सकते है ।
अगर आपको इंग्लिश बोलना ठीक से नहीं आता तो भी आप इनसे direct कॉल करके हिंदी मे मदद ले सकते है ।
इन्होने कस्टमर सप्पोर्ट को बेहतरीन करने के लिए व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नंबर भी बनाया है ।
आप इनको व्हाट्सप्प पर भी massages करके सहायता ले सकते है ।
Godaddy से बिना क्रेडिट कार्ड के डोमेन नाम कैसे ख़रीदे?
सबसे पहले www.godaddy.com पर विजिट करें
विजिट करने के बाद आपको डोमेन नाम सर्च करने का एक ऑप्शन दिखेगा ।




सर्च बॉक्स मे आपको जो डोमेन नाम चाहिए उसे डालकर सर्च कर ले।
जैसे मुझे micatic.com चाहिए तो मै बॉक्स मे micatic लिखकर सर्च कर लूंगा वैसे ही आप को जैसा डोमेन नाम चाहिए आपको वैसा लिखकर सर्च कर लेना है ।
>Godaddy से डोमेन नाम खरीदने के कितने रूपए लगते है?
सर्च करने के बाद आपको जो डोमेन नाम चाहिए उसे कार्ट मे ऐड कर ले




कार्ट मे ऐड करने के बाद आपको continue to cart पर क्लिक कर दीजये




जैसे ही आप continue to cart पर क्लिक करेंगे तो godaddy आपको कुछ ऑफर show करेगा अगर आपको वो पसंद हा तो हां करें वरना No Thanks पर क्लिक करके आगे बढे।
इसके बाद अगर आपके पास पहले से Godaddy का account है तो लोग इन कर ले और अगर नहीं है तो नया अकाउंट बनाके रजिस्टर कर ले ।
जैसे ही आप log in करके continue करेंगे आपसे पेमेंट का मेथड पूछा जाएगा ।




अब यहाँ पर आपको जिस पेमेंट मेथड के जरिये पेमेंट करना है आप उससे पेमेंट कर सकते है ।
तो यार बस यही एक तरीका है या माध्यम आप बोल सकते हो जिसके जरिये आप बिना किसी क्रेडिट कार्ड के डोमेन नाम खरीद सकते है ।
जहा तक की मुझे लगता आपके सवाल “जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वे डोमेन कैसे खरीद सकते है?” का जवाब मिल गया होगा ।
अगर नहीं समझ मे आया तो आप और अच्छे से समझने के लिए इस वीडियो को देख सकते है।
निष्कर्ष – जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वे डोमेन कैसे खरीद सकते है?
तो यार बस इतना ही था हमारे इस पोस्ट मे जिसमे मैंने आपको ये बताने की कोसीस की-की आखिर जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वे डोमेन कैसे खरीद सकते है? और जहा तक की मुझे उम्मीद है।
आपके सवाल [ जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वे डोमेन कैसे खरीद सकते है?] का जवाब मिल गया होगा ।
तो यार अगर आपको अभी भी कोइ डाउट है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद!