अगर आप भी मेरी तरह एक जवान युवक हो और आपको भी एक अच्छे फेसवास की तलाश है और आप गूगल में सर्च कर रहे हो लड़कों के लिए बेस्ट फेस वॉश तो यार यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आप ही के लिए है क्योंकि आज मैं आपको इस पोस्ट में बहुत अच्छे से बताने वाला हूं कि आखिर एक लड़के के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा हो सकता है.
तो फिर चलिए बिना देर किये शुरू करते है आज के इस आर्टिकल को और जानते है की आखिर लड़कों के लिए बेस्ट फेस वॉश कौन कौन से हो सकते है.
[Top 3] लड़कों के लिए बेस्ट फेस वॉश
निचे बताई गयी सभी की सभी फेस वाश लड़कों के लिए बेस्ट फेस वॉश है.
- WOW Skin Science Apple Cider Vinegar face wash
- Aroma magic face wash [ Charcoal ]
- Mamaearth ubtan natural face wash
इन्हे मैंने लिस्ट मे इसलिए शामिल किया है क्योंकि ये सभी की सभी फेस वाश amzon पर टॉप सेलर की जगह पर है.
इसका मतलब ये है की सभी सभी की सभी face wash लोगो द्वारा ज्यादा ख़रीदा जा रहा है.
और ज्यादा ख़रीदे जाने का मतलब ये होता है की in सभी की सभी फेस वाश मे कुछ ना कुछ खाश बात है.
तो फिर चलिए बिना देर किये हम सभी फेसवास की अंदरूनी खूबियों को जानते हैं और समझते हैं कि हमें कौन से फेसवास को खरीदना चाहिए.
WOW Skin Science Apple Cider Vinegar face wash


अगर हम बात करें wow skin science apple cider vingar face wash की तो इस फेस वाश को एप्पल साइडर विंगर, एलोवेरा एक्सट्रेक्ट और tocopheryl acetate को मिला कर बनाया गया है.
मार्किट मे इसकी कीमत लगभग ₹599 है लेकिन अगर आप ऑनलाइन Amazon से खरीदते हैं तो यह फेसवास आपको ₹359 मे ही मिल जाएगा और इसीलिए मैं आपको यह प्रोडक्ट ऑनलाइन Amazon से ही खरीदने के लिए recommend करूंगा
और अब हम बात करें इसमें मिलाए गए प्रोडक्ट के फायदे की तो-
एप्पल साइडर विंगर की मदद से आपकी स्किन का Ph हमेशा बराबर रहता है और एलोवेरा एक्सट्रैक्ट की मदद से आपकी स्किन हमेशा हाइड्रेट रहती है और आपके स्किन के पोस्ट को ओपन रहने में मदद करती है.
और tocopheryl acetate की सहायता से आपकी skin हमेशा radicals से प्रोटेक्ट रहती है जोकि आपके skin के लिए बहोत ही अच्छी बात है.
इस फेसवास की सबसे अच्छी बात यह है कि यह फेस वॉश पूरी तरह नेचुरल है और इससे आपको कोई भी साइड इफेक्ट नहीं पड़ने वाला.
इस फेस वास में आपको फेस को वॉश करने के लिए एक इनबिल्ट ब्रश होता है जो कि आपके skin pore को डीप क्लीन करता है.
इसमें आपको नाही silicon और नाही parabens का कोई मिलावट देखने को मिलता है जोकि आपके और आपके skin के लिए बहोत ही अच्छी बात है.
Personally जो मुझे इस फेस वाश की सबसे अच्छी बात लगी वो ये है की इस फेस वाश कोई भी और किसी भी skin type का व्यक्ति उसे कर सकता है और ये फेस वाश लगभग सब लोग अफोर्ट कर सकते है जिसकी वजह इसका मूल्य है जोकि बहोत ही कम है.
Quick Read
Aroma magic Face Wash [ Charcoal ]
अब जो हमारा सेकंड नंबर पर लड़को के लिए बेस्ट फेस वॉस आता है वो है Aroma magic का Activated bamboo charcoal जो कि अपने आप में एक बहुत ही बेस्ट फेस फेस वॉस है मार्किट मे इसका मूल्य लगभग ₹250 है लेकिन अगर आप इसे amazon पर online खरीदते है तो ये आपको सिर्फ और सिर्फ ₹168 रूपए मे ही मील जाएगा.


इस फेस वॉश को cornflower, lemon essential oil, common juniper essential oil और एक्टिवेटेड bamboo charcoal को मिलाकर बनाया गया है.
यह फेस वॉश भी पहले वाले फेस वाश की तरह ही 100% Netural है इसमें किसी भी तरह का हार्मफुल केमिकल जैसे parabens, soap, alcohol, artificial colouring, और फ्रेग्रेन्स आदि को नहीं मिलाया गया.
यह फेस वॉश आपके skin के लिए ब्लड circulation को बढ़ावा देता है और साथ ही साथ आपके skin को redicals से भी प्रोटेक्ट करता है.
यह gently आपके skin को लाइटर, ब्राइटर और स्मूथ बनता है.
ये आपके pores को open करके आपके skin को toned और रिफ्रेश रखता है.
ऐसा सिर्फ इसलिये संभव हो पाता है क्योंकी यह फेस वॉश anti-bacterial, anti-fungal, anti-viral properties से बना हुआ है.
अब बात रही की इसे कौन कौन से skin type के लोग अपने skin पर अप्लाई कर सकते है तो इसका जवाब है सभी skin type.
जी है इस फेस वॉश को all skin type के लोग use कर सकते है.
अब अंत मे जो मुझे सबसे अच्छा लगा इस फेस वॉश मे वो है इसका price और इसमें मिलाई गयी इंग्रीडेंट जोकि पूरी तरह natural है.
अगर आप इस फेस वॉश को अपने skin पर अप्लाई करते है तो आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं पड़ेगा परन्तु जिसको acne और pimples है वो लोग इसका इस्तेमाल थोड़ा ध्यान से और सोच समझ कर करें.
Quick Read
Mamaearth Ubtan Natural Face Wash
अब जो सबसे अंत मे लड़कों के लिए बेस्ट फेस वॉश है वो है mamaearth का ubtan natural face wash mamaearth की सभी face wash 100% natural होती है.
इनका हर एक प्रोडक्ट 100% natural और वर्किंग होती है.
जिसमे से ubtan natural face wash भी एक है.
इसका मार्केट price ₹350 रूपए है लेकिन online amazon पर इसका price ₹236 रूपए है.
इस face wash की खाशियत ये है की यह face wash हल्दी, कोकोनट आयल और केशर से मील कर बना है.
यह face wash sun tan और sun damage के लिए बेस्ट है.
इसका इस्तेमाल आप रेगुलर face wash की तरह ही कर सकते है.
इस face wash को हर एक skin type के लोग इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यह खासकर ड्राई skin वालों के लिए है.
यह face wash फीमेल के लिए टारगेट किया गया है लेकिन इसे boys भी use कर सकते है.
Quick Read
Conclusion – लड़कों के लिए बेस्ट फेस वॉश
तो यार ये थे लड़कों के लिए बेस्ट फेस वॉश जोकि पूरी safe to use है जिसका इस्तेमाल आप अपने फेस पर बिना किसी झिझक के कर सकते है.
लड़कों के लिए बेस्ट फेस वॉश मे फेस वॉश no.1 और no.2 फेस वॉश है.
अगर आपको अभी भी कोई सवाल मुझसे पूछना है तो आप मुझे मेल कर के पूछ सकते है.